उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिया।
इस दौरान सीएम योगी ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार में आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द शासन में भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज बेहतरीन अस्पतालों में कराया जाएगा। इसके लिए मरीज की कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr में आयोजित 'जनता दर्शन' में जनसमस्याएं सुनकर शीघ्रता के साथ उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
इसी अवसर पर महाराज जी ने दिव्यांग श्री विवेक की 06 माह की पुत्री का अन्नप्राशन भी कराया। pic.twitter.com/xq0wdsvC4Q
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 15, 2023
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताने वालों में बड़ी संख्या उन लोगों की रही जो गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला ने लखनऊ के एक अस्पताल में अपने परिजन के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार की। महिला द्वारा बताया गया अस्पताल संभवतः इलाज सहायता प्राप्त करने को अर्हता नहीं रखता है।
Also Read: फॉरेंसिक साइंस में करियर बना सकेंगे UP के युवा, योगी सरकार ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया
इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीज को एसजीपीजीआई या केजीएमयू में भर्ती कराया जाए। सीएम ने महिला से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि नहीं है। मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त किया कि आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को भेजें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )