गोरखपुर: CM योगी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, बोले- माफिया के हौसले करें पस्त, NCR नहीं FIR पर करें फोकस

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अपराधियों और माफियाओं की कमर तोड़ने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि थाने पर आने वाले पीड़ितों को एफआईआर के लिए दौड़ाया न जाए। आसानी से लोगों की एफआइआर दर्ज करें। एनसीआर की जगह एफआइआर दर्ज करने पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई माफिया (Mafia) पनपना नहीं चाहिए। माफिया के हौसले पस्त कर दें।

दरअसल, सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में अफसरों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर एफआईआर दर्ज करने में कंजूसी न हो। वहीं, एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 2021 में अपेक्षाकृत कम एफआईआर दर्ज है, जबकि एनसीआर की संख्या अधिक है।

Also Read: UP: नए रिक्रूट्स की पासिंग आउट परेड में पहुंचे CM योगी, बोले- 2017 से पहले प्रदेश में हो रही थी PAC को समाप्त करने की साजिश

मुख्यमंत्री ने कहा कि एफआइआर की संख्या बढ़ती है तो कोई बात नहीं लेकिन लोगों को न्याय मिलना चाहिए। एडीजी जोन अखिल कुमार ने मंदिर सुरक्षा से जुड़ी कार्ययोजना के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनके जनता दर्शन में आने वाली भीड़ को लेकर सभी अधिकारियों से सवाल किया।

उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ क्यों आ रही है? इन लोगों की समस्याओं का निस्तारण थाना व तहसील स्तर पर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि तहसील स्तर पर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )