यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद के दौरे पर हैं। शनिवार को सीएम योगी ने संझाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान 647 लाख की लागत से 24 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
पीएम मोदी ने 140 करोड़ लोगों के हित में किए काम
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं थी, तब लोगों को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के लिए भटकना पड़ता था। लेकिन जब साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी, तो उन्होंने देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह समझकर प्रतिबद्धता और ईमानदारी से उनके हित में काम किए। यही वजह है कि देश के लोग पीएम मोदी के आह्वान पर लगातार बीजेपी को आशीर्वाद दे रहे हैं।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण /शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/hg3tXFDnp3
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 6, 2024
बिना किसी भेदभाव के मिल रहा योजनाओं का फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का फायदा मिल रहा है। पहले राशन माफिया गरीबों के राशन पर डाका डालते थे। करप्शन की वजह से गरीब को राशन नहीं मिल पाता था। लेकिन आज देश में 80 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है।
Also Read: लखनऊ: CM योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के पास शौचालय नहीं हुआ करते थे। खुले में शौच से नारी गारिमा की हानि होती थी, लेकिन आज देश में 12 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ लोगों के लिए शौचालय बनवाए गए हैं। पहले गरीब के मकान में खाने के लिए न तो ईंधन, न ही गैस सिलेंडर, न ही मिट्टी का तेल और न ही कोयले की व्यवस्था थी, लेकिन आज देश में 10 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ गरीबों को फ्री में रसोई गैस के कनेक्शन दिए गए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सूबे की सरकार ने होली और दिवाली में फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने का काम भी शुरू किया है। ये सभी काम गरीबों के हित के लिए हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए काम किए जा रहे हैं। गांव में लोगों को मकान का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना, किसान के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।
Also Read: ‘महाकुंभ 2025’ से पहले UP को मिलेगा भारत का दूसरा सबसे लंबा ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’
सबको लाभ देने के संकल्प को पूरा करने आई है मोदी की गारंटी वैन
सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें पात्रता के बावजूद योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें हर हाल में इससे लाभान्वित किया जाएगा। यदि हम इन योजनाओं में सौ प्रतिशत संतृप्त की प्राप्ति के दिशा में कार्य करेंगे तो जनता का आशीर्वाद सदा प्राप्त होगा और लोगों की विकास की गति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी वैन इस संकल्प को आगे बढ़ाने हेतु आई है। इस अवसर पर उन्होंने डबल इंजन सरकार में संझाई और आसपास के विकास के साथ गोरखपुर में हुए कल्पनातीत विकास का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर के निवासी कल्पना नहीं कर सकते थे कि यहां पर फर्टिलाइजर, फोरलेन सड़क, एम्स भी होगा, लेकिन डबल इंजन सरकार ने यह कर दिखाया।
सीएम ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र और कंबल
यही नहीं, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, पीएम स्वनिधि योजना और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और कंबल बांटे। वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई। इससे पहले सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विभागों के स्टालों को देखा और छोटे बच्चों का अन्नाप्राशन कराया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )