उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार की शाम गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद के पहले हेल्थ एटीएम सेंटर (Health ATM Center) का शुभारंभ किया। यह हेल्थ एटीएम चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगाया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद वासियों को हेल्थ एटीएम की सुविधा दी जा रही है, इसके लिए सभी को बधाई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी का महत्व का एक उदाहरण हेल्थ एटीएम है।
सीएम योगी ने कहा कि इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी। इस रिपोर्ट को टेलीकंसल्टेशन के द्वारा डॉक्टर को भी ऑनलाइन भेजा जा सकेगा। लोगों को अब एक जांच के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुविधा से शरीर के सभी सामान्य जांच हो सकेंगे, जैसे वजन, पल्स रेट, दिल की, दिमाग की और यूरिन की जांच हो सकेगी।
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद गोरखपुर में हेल्थ एटीएम सेंटर का उद्घाटन एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/mWQ5DhYU21
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 14, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट भी होगा, जिससे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, अर्थराइटिस प्रोफाइल की भी जांच हो सकेगी। महिलाएं गर्भावस्था की जांच कर सकेंगी जो एटीएम नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा, जिससे टेली कंसल्टेंसी की मदद ली जा सके।
उन्होंने कहा कि पीएचसी-सीएचसी पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। हेल्थ एटीएम को सरकारी टेली कंसल्टेंसी सुविधा से जोड़ा गया है, इससे एम्स और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा। यह सभी हेल्प रेडियम सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बागपत में पांच फिर से एटीएम दिए गए हैं, इस एटीएम से जुड़े कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
जनपद गोरखपुर में हेल्थ एटीएम सेंटर का शुभारंभ करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/gZE2fr47xk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 14, 2022
सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा। सरकार की योजना है कि अगले 3 महीने में प्रदेश के 46 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराया जा सके, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जो मुहैया कराया जा सके।
Also Read: CM योगी की मुहिम का असर, अमृत सरोवरों के विकास में देश में पहले पायदान पर उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा कि गोरखपुर जिले में पिछले 5 साल में स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। पूर्णांचल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज उपचार का सबसे बड़ा केंद्र मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक संचालित है। जिले में एम्स भी शुरू हो चुका है। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। देश के स्वास्थ्य सुविधाओं में हेल्थ एटीएम निर्णायक साबित होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )