गोरखपुर: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा- जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां रात्रि प्रवास के बाद उन्होंने मंगलवार सुबह जनता दर्शन (Janta Darshan) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

हर समस्या का होगा गुणवत्तापूर्ण और त्वरित समाधान

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का निराकरण पारदर्शी और शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा, ‘हर समस्या का समाधान संतोषजनक और न्यायपूर्ण होना चाहिए।’ मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read: रंग लाई सीएम योगी की पहल, नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विमान

इलाज के लिए आर्थिक सहायता का भरोसा

दरअसल, कई लोग इलाज के लिए जनता दर्शन में आर्थिक मदद मांगने आए, जिन्हें सीएम योगी ने आश्वस्त किया की प्रदेश सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि उपचार से संबंधित कागजात और इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजे जाएं ताकि मदद तुरंत उपलब्ध हो सके।

अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों और कमजोरों को उजाड़ने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, ‘किसी के साथ अन्याय न हो और पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए।’

Also Read: Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने 25,000 बेड वाले सार्वजनिक आश्रय स्थलों का किया उद्घाटन

गोरखनाथ मंदिर में गोसेवा

गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी परंपरागत दिनचर्या निभाई। सुबह उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा की और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेका। इसके बाद मंदिर की गोशाला पहुंचे और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और एक गोवंश के साथ स्नेहपूर्वक खेलते हुए समय बिताया।

सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति को न्याय दिलाने और सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है और जनता की समस्याएं सुलझाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )