गोरखपुर: जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 150 लोगों की समस्याएं, बोले- मकान देंगे, इलाज भी होगा

गोरखपुर (Gorakhpur) प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन (Janta Darshan) में करीब 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आवास और इलाज की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के तहत मकान उपलब्ध कराएगी और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्या सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक समाधान किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए।

Also Read: CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का मुआवजा

आवास की समस्या का समाधान

जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो।

इलाज के लिए मदद का आश्वासन

कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों के उच्चस्तरीय इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कराएं और सरकार धनराशि तुरंत जारी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में कोई समस्या न होने देने का निर्देश दिया। जो पात्र लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, उनके कार्ड जल्द बनवाने की बात कही।

Also Read: अयोध्या: CM योगी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया मिल्कीपुर उपचुनाव का विजय मंत्र

अपराध और भू माफिया पर कार्रवाई के आदेश

अपराध और जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दबंग या माफिया द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों से मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया, पढ़ाई में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें चॉकलेट भी भेंट की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )