मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों पर तेजी से और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर समस्या पर प्रभावी समाधान सुनिश्चित करेगी।
200 लोगों से मिले सीएम योगी
गुरुवार को वनटांगिया समुदाय के साथ दीपावली मनाने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बातें सुनीं। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें।
Also Read: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण को तैनात होंगे 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी
अपराधियों और भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने अपराध और भूमि कब्जे से संबंधित शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों और भू-माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है तो उस पर सख्त से सख्त कदम उठाया जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
‘धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा’
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि धन के अभाव में किसी भी जरूरतमंद का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी लोग इलाज के लिए मदद चाहते हैं, उनके इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से तैयार कराएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्डधारियों को इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और जो पात्र लोग किन्हीं कारणों से वंचित हैं, उनके आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवाए जाएं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )