UP MLC Election: वोटिंग के दौरान गोरखपुर में सिपाही ने BDC सदस्य को गोद में उठाकर पहुंचाया मतदान केंद्र, जमकर हो रही सराहना

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के लिए आज वोटिंग हो रही है. 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान चल रहा है. 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. अधिकांश सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. इन्हीं चुनावों के बीच अब गोरखपुर से एक राहत भरी फोटो देखने को मिल रही है. दरअसल, फोटो में एक यूपी पुलिस का सिपाही दोनों पैरों से दिव्यांग बीडीसी सदस्य को गोद में उठाकर बूथ तक लेकर गया. सिपाही की इस फोटो को देखकर लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे है.

हो रही सराहना

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के भटहट ब्लाक पर सिपाही अनिल ने अपने बूथ के बाहर दोनों पैरों से दिव्यांग ग्राम बनचरा के बीडीसी सदस्य संदीप सिंह को देखा. उन्होंने तत्काल बनचरा के बीडीसी सदस्य संदीप सिंह को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही अनिल ने एक मिसाल कायम की. इसी दौरान किसी ने उनकी एक फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जिस वजह से हर कोई सिपाही के काम की सराहना कर रहा है.

सीएम योगी ने भी डाला वोट

बता दें कि, आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी गोरखपुर में एमएलसी चुनाव में वोट डाला. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एमएलसी सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं.जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं. 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं.

मतदान वाली 27 सीटों में गोरखपुर महाराजगंज सीट पर एक मतदाता के नाते मैं भी अपना मतदान करने के लिए आया हूं. मेरे साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला जी, सांसद रवि किशन जी, महापौर सीताराम जयसवाल जी, गोरखपुर ग्रामीण सीट से विधायक विपिन सिंह जी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मतदान के लिए आए हैं. योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में दो तिहाई से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है.

सीएम योगी ने कहा कि रविवार को रामनवमी की पावन तिथि है. रविवार को अयोध्या में विशेष समारोह होंगे. इस दौरान रामनवमी के उपलक्ष्य में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है.

Also Read: UP की जेलों में अब सुनाई देगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, कैदी करेंगे उच्चारण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )