गोरखपुर : दुर्गा पंडाल विवाद में हनुमान चौहान की मौत, पुलिस पर भी पथराव, 55 लोगों पर मुकदमा, चार गिरफ्तार

गोरखपुर (Gorakhpur) के गीडा थाना क्षेत्र के जवाहर चक गांव में गुरुवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब 40 वर्षीय हनुमान चौहान (Hanuman Chauhan) की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्गा पंडाल को लेकर हुए विवाद में पाटीदार पक्ष के लोगों ने हनुमान चौहान को रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनकी मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और करीब चार घंटे तक नौसड़ तिराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, गाड़ियों पर पथराव

स्थिति तब बिगड़ गई जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर लोगों ने दोबारा सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और भीड़ को तितर-बितर किया।

55 लोगों पर मुकदमा, चार गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने 55 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिया है।