गोरखपुर: पैर नहीं दबाया तो थाना प्रभारी ने कमरे में बंद करके पीटा, चौकीदार ने ADG जोन और SSP से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद के गुलरिहा थानेदार (Gulriha Inspector) पर चौकीदारी को आवास में बंद करके पीटने का आरोप लगा है। कोरोना से संक्रमित हुए थानेदार शनिवार को ही ड्यूटी पर लौटे हैं। नाई का काम करने वाले चौकीदार को रविवार की सुबह आवास में बुलाकर उन्होंने दाढ़ी और बाल बनवाया। इस दौरान उन्होंने पैर दबाने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। चौकीदार का आरोप है कि इसके बाद थानेदार ने अपने आवास में बंद कर उसे जूते से पीटा।


चौकीदार ने एडीजी जोन व एसएसपी को वाट्सएप पर प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, गुलरिहा थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित हो गए थे। रविवार की सुबह 9 बजे उन्होंने गुलरिहा, बनगाई के रहने वाले चौकीदार राजेश शर्मा को आवास पर बुलाया और दाढ़ी और बाल बनाने को कहा। चौकीदार ने कोरोना संक्रमित होने का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। यह सुनकर थानेदार नाराज हो गए।


Also Read: लखनऊ: महिला सिपाही ने कॉन्स्टेबल पर दर्ज कराई रेप की FIR, SHO और साथी सिपाही पर बचाने का आरोप


चौकीदार का कहना है कि दबाव में उसने बाल और दाढ़ी बना दिया। जिसके बाद थानेदार पैर दबाने के लिए कहने लगे और मना करने पर कमरे में बंद करके पिटाई कर दी। चौकीदार राजेश का कहना है कि इससे पहले प्रभारी निरीक्षक ने एक और चौकीदार की पिटाई की थी। तब मामला दब गया था। थानेदार पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराएंगे।


प्रभारी निरीक्षक बोले- मनगढ़ंत आरोप लगा रहा चौकीदार


वहीं, प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विनोद अग्निहोत्री का कहना है कि राजेश शर्मा चौकीदार नहीं है। वह नशेड़ी है, दाढ़ी बनाते समय उसने कई जगह काट दिया था। जिस पर डांटा था, इसी वजह से वह पिटाई का मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। उधर, एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि चौकीदार ने फोन से शिकायत की है। सीओ चौरीचौरा मामले की जांच कर रहे हैं। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। अगर घटना हुई है तो मुकदमा दर्ज होगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )