गोरखपुर में लव जिहाद, मेहताब ने राजेश बनकर की शादी, संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत के बाद खुली पोल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद के मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस में शव छोड़कर भागने वाले युवक के खिलाफ बुधवार को महिला के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है। कुशीनगर के रामकोला मांडराय खेदू टोला निवासी इंद्रदेव ने आरोप लगाया है कि युवक ने नाम और पहचान छिपाकर उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया और फिर अपने साथ भगा ले गया। पिता ने युवक पर ही अनहोनी करने की आशंका जताई है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।


जानकारी गके अनुसार, रविवार की शाम चंडीगढ़ पीजीआई से एक युवक एंबुलेंस से महिला को लेकर गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तो युवक ट्रामा सेंटर में पर्ची कटवाने का बहाना बनाकर वहां से फरार हो गया। उधर, प्राइवेट एंबुलेंस चालक मोहाली (पंजाब) के पिंड माजरी गांव निवासी अश्वनी वर्मा ने युवक का पूरी रात इंतजार किया। जब युवक वापस नहीं आया तो सोमवार की सुबह अश्वनी ने पुलिस को सूचना दी।


Also Read: औरैया: ‘आकाश मुस्लिम नहीं बन रहा इसलिए मुझे नहीं रहना उसके साथ’, धर्म न बदलने पर मुस्लिम युवती ने पति को छोड़ा


एंबुलेंस चालक अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक ने अपना नाम राजेश और महिला को अपनी पत्नी कुशीनगर की सुधा बताया था। जांच के बाद युवक के बारे में पता चला कि वह कुशीनगर के हाटा के पिपरा तिवारी गांव का मेहताब उर्फ राजेश है। जानकारी पाकर जब पुलिस उसके गांव पहुंची तो मेहताब उर्फ राजेश के घर पर ताला लटका मिला। पुलिस ने एंबुलेंस चालक से आवेदन लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


गांव के लोग बोले- युवक का नाम राजेश नहीं


उधर, अखबारों में छपी खबर पढ़कर बुधवार को कुशीनगर के रामकोला निवासी इंद्रदेव गुलरिहा थाने पहुंचे। उन्होंने महिला की पहचान अपनी 25 वर्षीय बेटी सुधा के रूप में की। उन्होंने बताया कि सुधा की साधी 8 साल पहले महाराजगंज के श्यामदेउरवा निवासी पिंटू से हुई थी। पिंटू राजस्थान में मजदूरी करता था। सुधा अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि 3 महीने पहले मेहताब ने सुधा को अपना नाम और पहचान बदलकर प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर अपने साथ भगा ले गया। इसके बाद से वह सुधा को लेकर लुधियाना में रह रहा था।


Also Read: मुजफ्फरपुर: कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा को 5 युवकों ने अगवा कर किया गैंगरेप, एक आरोपी मो. इजहार गिरफ्तार


वहीं, पिपरा गांव के लोगों का कहना है कि युवक का नाम राजेश कुमार नहीं बल्कि मेहताब है। गांव के दुर्गेश व शुभम का कहना है कि मेहताब रविवार की रात आया था लेकिन सोमवार की सुबह ही वह चला गया। दोपहर में जब पुलिस उसके घर पहुंची तो ताला लटका मिला। लोगों का कहना था कि युवक अगर सही है तो शव छोड़कर फरार क्यों हो गया? वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि महिला की मौत बीमारी से हुई है या किसी अन्य वजह से हुई है।


युवक ने हिंदू बनकर रचाई थी शादी


मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज गौरव कन्नौजिया ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है। महिला के पिता ने तहरीर दी है। तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )