Home UP News गोरखपुर में लव जिहाद: आरिफ ने सोनू बन हिंदू छात्रा को फंसाया,...

गोरखपुर में लव जिहाद: आरिफ ने सोनू बन हिंदू छात्रा को फंसाया, पोल खुलने पर करने लगा परेशान, बनाने लगा निकाह और धर्मांतरण का दबाव

Sambhal Love Jihad Farman

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक आरिफ ने अपना धर्म छिपाकर हिंदू छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। लेकिन जब एक साल बाद उसका छात्रा को उसकी असलियत का पता चला तो आरोपी मुस्लिम युवक उसे परेशान करने लगा। वह छात्रा पर निकाह करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा।

सोनू बनकर आरिफ ने की थी छात्रा से दोस्ती

छात्रा के परिजनों ने आरोपी से उसे बचाने के लिए लखनऊ भेज दिया, लेकिन आरोपी आरिफ उसका पीछा करते हुए लखनऊ भी जा पहुंचा। फिलहाल, लखनऊ पुलिस ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मुस्लिम युवक आरिफ ने अपना नाम सोनू बताकर छात्रा से दोस्ती की और फिर उससे मोबाइल पर चैटिंग करने लगा।

Also Read: हरदोई में लव जिहाद: प्रिंस मिश्रा बनकर रज्जाक ने हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, फिर रेप करने के बाद बताई हकीकत, दे रहा जान से मारने की धमकी

छात्रा को साल भर बाद किसी से पता चला कि युवक का नाम सोनू नहीं बल्कि आरिफ है तो उसने बातचीत करना बंद कर दिया, जिसके बाद आरोपी छात्रा को परेशान करने लगा। वह चैटिंग के मैसेज वायरल करने लगा। उधर, छात्रा के परिजनों को लगा कि उसकी पढ़ाई बर्बाद न हो जाए तो उन्होंने उसे लखनऊ भेज दिया। छात्रा लखनऊ के विभूतिखंड में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी।

छात्रा पर निकाह और धर्मांतरण का बनाया दबाव

वहीं, आरोपी आरिफ छात्रा का पीछा करते हुए लखनऊ आ पहुंचा और यहां भी वह छात्रा को परेशान करने की कोशिश करने लगा। उसने छात्रा के साथ अभद्रता करने की कोशिश की और उस पर दबाव डालने लगा कि वह धर्म परिवर्तन करके उसके साथ निकाह करे।

Also Read: नोएडा में लव जिहाद: खुद को पिंटू पंडित बताकर हिंदू छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था चांद, आरोपी के ऑटो से स्कूल जाती थी पीड़िता

इसकी सूचना लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस को मिली तो उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरिफ के जेल जाने से छात्रा के स्वजन को राहत मिली है। उनका कहना है कि एक वर्ष से आरिफ उन्हें परेशान कर रहा था, लेकिन लोकलाज के चलते वह इसकी सूचना पुलिस को नहीं दे रहे थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange