गोरखपुर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम सिपाही ने हड़पे 28 लाख, केस दर्ज

गोरखपुर जिले में तैनात एक सिपाही पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगा है। दरअसल, पुलिस लाइन में एक सिपाही ने नौकरी दिलाने के बहाने की लोगों से तकरीबन 28 लाख रुपए हड़प लिए। कैंट पुलिस ने लोगों की तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


28 लाख रुपए हड़पे

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के डोमनपुरवा गांव निवासी शाहिद अंसारी का आरोप है कि गांव का ही यासीन जोकि पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर कार्यरत है, उसने गांव के युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली की थी। नौकरी लगने की आस में लोगों ने उसे 28 लाख रुपए जमा करके दिए।


एसएसपी ने दिय जांच के आदेश

बावजूद इसके किसी की नौकरी नहीं लगी। जिसके बाद लोगों ने सिपाही से पैसे मांगने शुरू दिए तो सिपाही अपनी वर्दी की धौंस दिखाने लगा। ना तो अब वो पैसे वापस कर रहा है और ना ही किसी से बात कर रहा है। एसएसपी के पास शिकायत की थी तो तत्काल एसएसपी ने विभागीय जांच का आदेश देते हुए केस दर्ज करने को कहा। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Also Read: कोविड-19 को लेकर दिल्ली और यूपी सरकार के बीच छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #योगी_हीरो_केजरी_जीरो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )