उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में नगर निगम (Municipal Corporation) के सफाईकर्मियों को भी फ्लैट में रहने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप नगर निगम ने स्थायी सफाईकर्मियों के लिए टू बीएचके (2 बेडरूम, हाल, किचन) फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में 60 फ्लैट बनाने पर मंथन किया जा रहा है। इसपर 10 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए नगर निगम को योजनाएं बनाने के साथ ही मलिन बस्तियों में सफाई, स्वच्छ पेयजनल की व्यवस्था आदि के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर नगर निगम लगाता अभियान चला रहा है। अब सफाईकर्मियों के लिए फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
नगर निगम के अधिकारी आवास बनाने के लिए महेसरा में नगर निगम की एक एकड़ जमीन पर भी संभावना तलाशने में जुटे हैं। इस जमीन को काफी मशक्कत के बाद नगर निगम ने खाली कराया था। बता दें कि नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर सफाईकर्मियों और कर्मचारियों के लिए आवास बनवाने का अनुरोध किया था।
सफाईकर्मियों के लिए पांच मंजिल में फ्लैट बनाने की तैयारी है। पार्किंग, ब’चों के खेलने के लिए मैदान की भी व्यवस्था की जाएगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर में नगर निगम के सफाईकर्मियों का आवास बनाया गया था। इनमें से ज्यादातर आवास जर्जर हो चुके हैं। सफाईकर्मी किराये के मकानों में रहते हैं। पिछले दिनों नगर आयुक्त के निर्देश पर कुछ आवासों का जीर्णोद्धार कराकर रंग-रोगन कराया गया था।
Also Read: CM योगी ने दी 955 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि सफाईकर्मियों के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर नगर निगम सफाईकर्मियों के लिए फ्लैट बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है। पुराने आवास जर्जर हो चुके हैं। नगर निगम के स्थायी सफाईकर्मियों को फ्लैट दिए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )