गोरखपुर के पनेशिया अस्पताल पर मालिकाना कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में पुलिस ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान समेत (BJP MP kamlesh paswan ) 6 नामजद और 50 अज्ञात पर डकैती, मारपीट और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बीजेपी सांसद सांसद की तहरीर पर दूसरे पक्ष अस्पताल के एक संस्थापक निदेशक विजय पांडेय समेत आठ नामजद सहित 40-50 अज्ञात पर एससी-एसटी एक्ट, बलवा, मारपीट का केस दर्ज हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि पेनेशिया अस्पताल पर कब्जे का विवाद है। दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में तहरीर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज किया है। मामले में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान का कहना है कि अस्पातल में जायज तरीके से उन्होंने हिस्सेदारी ली है। लेकिन दूसरा पक्ष जबरन विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, दूसरे पक्ष पनेशिया डायरेक्टर संस्थापक विजय पांडेय का कहना है कि बीजेपी सांसद अपनी रसूख का इस्तेमाल करने के साथ जबरन हॉस्पिटल पर कब्जा जमाने में लगे हैं। चर्चित अस्पताल के विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही उसे सील कर दिया है। साथ ही अस्पताल को कोविड अस्पताल के तौर पर परिवर्तित कर दिया है।
Also Read: UP: श्रावस्ती जिले में मिलेगा 2000 रुपए का नगद इनाम और प्रशंसा पत्र, बस करना होगा ये काम
एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि दोनों पक्ष से आई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )