गोरखपुर में थाना बना अखाड़ा: फरियादियों के सामने ही दारोगा ने थानेदार पर बरसाए थप्पड़, एक दूसरे को दीं गालीं, मचा बवाल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी जहां एक तरफ सूबे के कर्मचारियों में अनुशासित करने की कवायद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हैं जो सीएम की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं. मामला सीएम सिटी गोरखपुर का है जहां एक थाने में थानेदार और दारोगा आपस में मारपीट करने लग गए. दोनों में जमकर गाली-गलौच हुई. वहीं इस दौरान अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादी देखकर हैरान रह गए, और पूरे थाने में हड़कंप मच गया.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक सहजनवां थाना परिसर में दरोगा राम प्रवेश सिंह (Sub inspector Ram Pravesh Singh) फरियादियों के साथ बैठे थे. इस दौरान थानेदार अंशुल चतुर्वेदी (SHO Anshul Chaturvedi) ने अपने कक्ष से निकलने के बाद किसी काम से दरोगा को आवाज लगाने लगे. कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए. सूत्रों के मुताबिक थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया. लेकिन दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा. इसी बीच दरोगा ने थानेदार पर हाथ छोड़ दिया और ताबड़तोड़ 4-5 थप्पड़ रसीद कर दिया.

यह फोटो सहजनवां थाने की है। इसी थाने में तैनात दरोगा राम प्रवेश सिंह ने थानेदार को 5 थप्पड़ मारे है।

थाना परिसर में ही थानेदार की पिटाई देख फरियादी भी हैरान रह गए. मारपीट होते देख थाने का दीवान और मुंशी भाग कर पहुंचे और दरोगा को दोनों हाथों से खींच कर दूर किया. थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे. ऐसे में मौके पर साथी पुलिसकर्मियों के बार-बार कहने के बाद दरोगा अपने आवास में गया. जबकि थानेदार अपने कक्ष में जाकर बैठ गए.

SSP को भेजी जाएगी रिपोर्ट
मामले की जानकारी मिलने पर SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और CO कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा, “जांच की गई है. दरोगा ने अनुशासनहीनता किया है. कार्रवाई के लिए रिपोर्ट SSP को भेजी जा रही है.”

Also Read: बहराइच: ड्यूटी पर 5 मिनट देर से पहुंचे होमगार्डों पर फूटा ट्रैफिक दारोगा का गुस्सा, मेंढक बनकर दौड़ लगाने की दी सजा, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )