उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में रामगढ़ताल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव (SP Leader Rahul Yadav) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कन्या पूजन की फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
जेल भेजा गया आरोपी सपा नेता राहुल यादव रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर गांव का निवासी है। उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के कन्या पूजन से संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर लगाते हुए लिखा था कि बच्ची डर रही है, क्योंकि भगवा पहनकर ही रावण भी आए थे। इस अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी।
वहीं, इसकी जानकारी होने पुलिस ने तत्काल आरोपी सपा नेता के खिलाफ धार्मिक भावना बिगाड़ने और आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल सुधीर सिंह ने बताया कि आजाद नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुटे थे। राहुल को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )