गोरखपुर: बिगड़ी यातायात व्यवस्था देख भड़के SSP, दारोगा को लाइन हाजिर कर दिए सिपाही का वेतन काटने आदेश

उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसर अक्सर ही अपने अधीनस्थों की गलतियों पर सबक सिखाने के कुछ न कुछ कदम उठाते रहते हैं. ताजा मामला गोरखपुर का है, जहाँ यातायात व्यवस्था बिगड़ने पर एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए सिपाही का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. दोनों पर ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एडीजी अखिल कुमार व एसएसपी विपिन टाडा ने कंट्रोल रूम से अलग-अलग क्षेत्रों की याताया व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान बेतियाहाता चौराहे पर यातायात व्यवस्था खराब दिखी. जब जांच हुई तो ड्यूटी पर तैनात एसआई रामदरश यादव की लापरवाही सामने आई. इस पर एसएसपी ने एसआई रामदरश यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश दिया.

सिपाही का वेतन काटने का आदेश जारी

इसके साथ ही एडीजी ने भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की जांच की तो आरक्षी बृजेश कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए. एडीजी ने सिपाही को गैरहाजिरी अंकित कराते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. वहीँ दोनों अफसरों ने अन्य पुलिसकर्मियों को ऐसा न करने का सख्त आदेश जारी कर दिया.

ALSO READ: लखनऊ : सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )