गोरखपुर: ड्यूटी छोड़कर चुनाव प्रचार करने गया था सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड

हाल ही में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव निपट कर चुके हैं। इस दौरान कई जगह पुलिस के जवान कोरोना वायरस के बीच में भी डटे रहे तो कई जगह लापरवाही भी देखने को मिली। मामला गोरखपुर जिले का है, जहां एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, सिपाही की ड्यूटी कुशीनगर में लगाई गई थी। लेकिन वो ड्यूटी छोड़ कर चुनाव का प्रचार कर रहा था। एसएसपी ने अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया।


बिना अनुमति निकाले गए जुलूस में हुआ था शामिल

जानकारी के मुताबिक, सिपाही सुधीर कुमार गोरखपुर जिले में यातायात पुलिस में तैनात है। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सुधीर कुमार की ड्यूटी 29 अप्रैल को कुशीनगर पंचायत चुनाव में लगाई गई थी, लेकिन वह ड्यूटी पर ना जाकर अपने गांव पैकोलिया चला गया और प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस में शामिल हुआ।


थाना पैकोलिया जनपद बस्ती में सिपाही के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ मामले को एसएससी दिनेश कुमार पी ने संज्ञान में लेते हुए सिपाही के उक्त कृत्य के संबंध में अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना और मनमाना पूर्ण आचरण बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


एसएसपी ने कहा ये

सिपाही पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि ड्यूटी और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां पुलिस के जवान ड्यूटी छोड़कर चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Also Read: यूपी: SP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )