उत्तर प्रदेश में आज होने वाली होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। आज यानी शनिवार को गोरखपुर में सीएम योगी होली महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं, ऐसे में वहां सुरक्षा के और ज्यादा इंतजाम किए गए हैं। होली समारोह से पहले अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो बिना तैयारी के ही कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे जिसके बाद एसएसपी ने सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही वो बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बिना तैयारी के पहुंचे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले में आज आयोजित होली जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने पहुंचे हैं। लिहाजा पुलिस प्रशासन ने हर तरह की तैयारी को पहले से ही परखा था। सभी पुलिस अधिकारियों को भ्रमण पर रहने के साथ ही उन्हें जिम्मेदारी बांटी गई थी। जुलूस मार्ग पर 100 जगहों पर छतों पर सुरक्षा में पुलिस तैनात किए गए थे। इसी बीच समारोह से पहले ही कोतवाली थानाक्षेत्र के घोष कम्पनी चौराहा पर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने चेक किया गया तो पता चला कि यहां बिना किसी तैयारी के ही ड्यूटी पर यह पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं।
पूर्व में दिए गए आदेश की अवहेलना करते हुए अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने कोतवाली थाने में तैनात दरोगा जयप्रकाश, शेरबहादुर और सिपाही अवधेश, जयप्रकाश, मंजीत, गुरुदयाल, अजीत को निलम्बित कर दिया। यही नहीं उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी निर्देश दिया है।
गोरखपुर में हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीएम योगी की सुरक्षा में जूलस वाले इलाके में पांच किमी की दूरी पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिक्योरिटी बॉक्स नाम से कोड दिया गया है। सुरक्षा में दो एडिशनल एसपी, आठ सीओ, 15 इंस्पेक्टर, 205 दारोगा, 800 सिपाही, 120 महिला पुलिसकर्मी, दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ के अलावा आठ क्यूआरटी सक्रिय रहेगी। आठ फायर टेंडर भी मौजूद रहेगा। तीन ड्रोन, 18 सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
Also read: The Kashmir Files के डायरेक्टर को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, मिल रही थीं जान से मारने की धमकियां
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )