Home UP News गोरखपुर: टैक्स इंस्पेक्टर फरहान अहमद का कारनामा, झांसा देकर युवती से किया...

गोरखपुर: टैक्स इंस्पेक्टर फरहान अहमद का कारनामा, झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, अब शादी के लिए धर्मांतरण की रखी शर्त

Gorakhpur Tax Inspector Farhan Ahmad

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर निगम के कर निरीक्षक (Tax Inspector) पर रामगढ़ताल पुलिस ने दुष्कर्म और धर्मांतरण (Conversion) के लिए युवती पर दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। युवती ने आरोप लगाया है कि कर निरीक्षक उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जनवरी 2021 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती नगर निगम के कर निरीक्षक फरहान अहमद से हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद दोनों की मुलाकात भी होने लगी। फरहान के दोस्त शुभम गुप्ता का तारामंडल के वसुंधरा में फ्लैट है।

Also Read: लव जिहाद: 3 बच्चों के बाप गुलाम रसूल ने बबलू बन हिंदू महिला को फंसाया, अश्लील वीडियो दिखाकर जबरन की शादी, फिर हत्या की धमकी दे कराने लगा देह व्यापार

युवती का आरोप है कि कर निरीक्षक फरहान घुमान के बहान कई बार उसे वहां ले गया। इस बीच शादी का झासां देकर फरहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन अब शादी करने की बात कहने पर वह धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा है। युवती ने बताया कि धर्मांतरण से इंकार करने पर फरहान जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर रामगढ़ताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए युवती की दोस्ती कर निरीक्षक से हुई थी। हालांकि, युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गय है। वहीं, शादी की बात कहने पर जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Also Read: मेरठ: ‘हलाला’ के नाम पर मौलाना ने तीन तलाक पीड़िता का कराया गैंगरेप, रियासत और हाफिज उम्मेद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है, जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange