आपने अक्सर पुलिसकर्मियों को सड़कों पर सीटी बजाकर ट्रैफिक व्यवस्था सम्भालते हुए देखा होगा, अब गोरखपुर (gorakhpur) जिले में पुलिसकर्मी अनोखे तरीके से लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए जिले के एसएसपी ने एक सीडी भी लांच की है, ताकि ऑडियो और वीडियो की मदद से शहर में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके.
प्रमुख चौराहे पर बजेगी ये धुन
बीते शनिवार को गोरखपुर (gorakhpur) के एसएसपी सुनील गुप्ता ने यातायात जागरूकता की वीडियो जारी की है. यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित हुआ था. एसएसपी द्वारा लांच की गयी इस सीडी की धुन शहर के प्रमुख चौराहों पर सुनाई देगी. इसके आलावा सिनेमाघरों के बाहर और मॉल में बड़े स्क्रीन के जरिए जागरूकता गीतों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
इस मामले में गोरखपुर (gorakhpur) एसएसपी का कहना है कि इन गीतों के जरिये शहर के लोगों की ये अपील की जायेगी की वो हर हालात में यातायात नियमों का पालन करें. इस सीडी में ऑडियो और वीडियो दोनों तरह के वर्जन रहेंगे.
पुलिस की ये कवायद होगी सफल
इस मौके पर लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि ट्रैफिक जागरूकता को लेकर पुलिस की यह कवायद काफी सराहनीय है. आये दिन शहर में हो रहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम काफी कारगार साबित होगा.
Also Read : यूपी: योगी सरकार के आदेश पर आगरा रेंज के 22 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी करने में असमर्थ थे सिपाही
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )