गोरखपुर: जनता दर्शन में महिला ने CM योगी का जताया आभार, कहा- धन्य हो महाराज जी! आपके किरपा से बन गइल मकान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर प्रशंसा की है। गोला इलाके के ग्राम बरहनल निवासी महिला उषा (Usha) ने कहा कि धन्य हो महारा जी! आपकी कृपा और आशीर्वाद से अब मेरा पक्का मकान बन गया है। एक बार तो लगा कि हम लोगों की जिदंगी झोपड़ी में ही बीत जाएगी, लेकिन आपने हमारे जैसे को पक्के मकान का मालिक बना दिया। अब महाराज जी बस आपके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा है।

सीएम योगी संग महिला ने खिंचवाई फोटो

दरअसल, गोरखनाथ में पहुंची छोटे कद की महिला उषा अपनी परेशानी लेकर नहीं, बल्कि सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंची थीं। मुख्यमंत्री से मिलकर उषा ने बताया कि उन्हें सरकारी योजना के जरिए आवास मिल गया है। इसके लिए वह धन्यवाद देने आई हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया, जिसे सीएम योगी ने स्वीकार कर लिया और उन्होंने महिला के साथ फोटो खिंचवाई।

Also Read: UP में बुनकरों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार की सौर ऊर्जा योजना देगी बिजली बिल से छुटकारा

सीएम योगी ने सोमवार को रुद्राभिषेक करने के बाद जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान कराया जाएगा। कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एस्टीमेट उपलब्ध होते ही भरपूर मदद की जाएगी। पैसे के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

Also Read: गोरखपुर: दिवंगत होमगार्ड्स के परिजन को CM ने सौंपा 34 लाख का चेक, कहा- भरण पोषण और बच्चे की शिक्षा में नहीं आने दी जाएगी दिक्कत

वहीं, जमीन कब्जाने की कुछ शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है। जमीन कब्जा करने या दबंगई करने वालों को करारा कानूनी सबक सिखाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले आश्वासन के बाद सभी लोग संतुष्ट नजर आए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )