उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई लगी है। पर, कई जगह समाज के जिम्मेदारी व्यक्ति ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मामला गोरखपुर जिले का है, जहां एक सपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नेता जी बार बाला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के आदेश पर कैंपियरगंज पुलिस ने दरोगा सुरेश यादव की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, यूपी में कोविड-19 महामारी के दौरान बार बालाओं के समारोह में डांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद गोरखपुर में एक जगह शादी समारोह में बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन वधू पक्ष की ओर से किया गया। दरअसल, कैंपियरगंज के बैजनाथपुर निवासी बालकिशुन यादव गांव के प्रधान हैं। बुधवार को उनकी बेटी की शादी थी जिसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
जिसमे डांस करने के लिए बालाएं आई थीं। पीपीगंज के जंगल अगही निवासी व कैंपियरगंज के वार्ड नंबर 17 की जिला पंचायत सदस्य रेनू यादव के पति सपा नेता शैलेंद्र यादव भी इस शादी समारोह में शामिल होने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। शैलेंद्र यादव अचानक स्टेज पर चढ़ गए और बालाओं के साथ झूमकर डांस करने लगे। सपा नेता अखिलेश को ताज दिलाएंगे’ गाने पर बालाओं के साथ जमकर कमर लचकाते दिखाई दे रहे हैं। जब गांव वालों ने रोकाटोकी की तो शैलेंद्र यादव व उनके समर्थक ग्रामीणों से मारपीट करने लगे।
एसएसपी ने दर्ज कराया केस
एसएसपी के आदेश पर कैंपियरगंज पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दरोगा सुरेश यादव की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य के पति शैलेंद्र यादव, प्रधान बालकिशुन और प्रधान साधु यादव पर मारपीट, बलवा, धमकी देने, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और आपदा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )