जनवरी महीने में जब कोविड का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ गया था तो योगी सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के आदेश भी जारी हुए थे। पर अब सोमवार से प्रदेश में सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी करने के बाद शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों को कार्यस्थल पर कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा।
लगातार घट रहे मामले
जानकारी के मुताबिक, यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को कोरोना के 1972 नए केस मिले। जबकि 3143 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 16640 रह गए हैं। जिसको देखते हुए अब अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
14 फरवरी से मिलेगी छूट
इसके मुताबिक, सोमवार यानी कि 14 फरवरी से राज्य में सभी सरकारी दफ्तर पूरी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा निजी दफ्तर भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। हालांकि, सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही14 फरवरी से यूपी में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाल पूरी क्षमता से खुलेंगे। जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अभी स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )