लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले साढ़े सात वर्षों में विकास और सुरक्षा के नए मानक स्थापित किए हैं। प्रदेश में विकास, सुरक्षा, समृद्धि, आस्था और आधुनिकता का संगम दिखाई दे रहा है, और यह सब उत्तर प्रदेश विधानमंडल से ही शुरू होता है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की और सभी सदस्यों का सत्र में स्वागत किया।
सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से तैयारी की अपील
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार सदन में युवाओं, महिलाओं, किसानों, प्रदेश की समृद्धि और सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने विधानमंडल को सार्थक बहस का मंच बनाने की आवश्यकता जताई और सभी पक्षों से सहयोग की अपील की। विपक्षी दलों से भी आग्रह किया कि वे तैयारी के साथ सदन में आएं। सीएम ने कहा, “हमारा उद्देश्य सदन को सार्थक मुद्दों पर चर्चा के लिए जाना जाए, और मैं इस विश्वास के साथ सत्र को सुगमतापूर्वक संचालन की अपील करता हूं।”
विकसित भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानमंडल दुनिया के किसी भी राज्य का सबसे बड़ा विधानमंडल है, और यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि देश अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है, और प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पनाओं के अनुसार विकसित भारत के निर्माण के पवित्र अभियान में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की कर्मभूमि और जन्मभूमि रहा है।
वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में सरकार का महायज्ञ, सभी का सहयोग अपेक्षित
सीएम ने यह भी बताया कि इस सत्र में विधायी कार्य के साथ अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, जनता और प्रदेश के विकास से जुड़े अहम सुझाव और मुद्दे भी सदन में रखे जाएंगे। उन्होंने सभी पक्षों से अपील की कि सदन की कार्यवाही सुगमतापूर्वक चले और जनता और विकास से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो। मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी प्राप्त करने के लिए जो बड़ा अभियान शुरू किया है, वह एक महायज्ञ है, जिसमें सभी पक्षों को भागीदार बनना चाहिए।”
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )