नए साल पर केंद्र सरकार किसानों के लिए दो बड़े तोहफों का ऐलान कर सकता है. खबरों के अनुसार इन तोहफों की घोषणा अगले हफ्ते बजट से पहले हो सकती है. खबरों के अनुसार केंद्र सरकार किसानों को मासिक तनख्वाह तथा खेती के लिए ब्याज मुक्त लोन देने का प्लान बना रहा है. इस पहल में प्रत्येक सीजन में किसानों को प्रति एकड़ चार हजार रुपये दिए जाएंगे और यह पैसा सीधे किसानों के खाते में डाला जाएगा. इस पैसे की मदद से किसान खेती के दौरान होने वाले खर्च को आसानी से पूरा कर सकेंगे. खेती के दौरान किसानों का मुख्य खर्च बीज, खाद, सिंचाई और फसल की पैदावार होने पर मंडी तक की जाने वाली ढुलाई पर होता है.
Also Read: Lucknow Metro: दौड़ेगी मेट्रो, बनेगी बिजली- हर माह होगा 30 लाख का फायदा
इन शर्तों पर मिलेगा लोन
हालांकि सरकार ने यह भी साफ किया है कि किसानों के यह पैसा कुछ शर्तों पर मिलेगा. किसानों को इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना पड़ेगा. इन शर्तों में उपज को बेचने का समय, खरीददार की डिटेल, किसान का आधार कार्ड, फसल की मात्रा, जमीन का विवरण अन्य इन सभी डाटा को फसल की बिक्री के समय इकट्ठा किया जाएगा.
मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
केंद्र सरकार इसके बाद ब्याज मुक्त लोन भी देने का एलान भी कर सकती है, जिससे किसानों पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े. किसानों को एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन भी मिलेगा. हालांकि, सरकार ने यह साफ किया है कि किसानों द्वारा पहले लिए गए कर्ज को माफ नहीं करेगी. सरकार का कहना है की कर्ज माफी से बैंकों की सेहत पर असर पड़ेगा. ब्याज मुक्त लोन देने से सरकार पर करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सरकार इसकी घोषणा यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) के तहत करेगी.
Also Read: सीएम योगी का अल्टीमेटम, 10 जनवरी तक छुट्टा जानवरों को पहुंचाएं गो संरक्षण केंद्र नहीं तो कार्यवाई
नजदीक है 2019 का चुनाव
केंद्र सरकार की अब सीधे नजर मई 2019 में होने वाले आम चुनावों पर है. इसलिए वो बजट में इस योजना की घोषणा करना चाहती है, ताकि एनडीए एक बार फिर से भारी बहुमत से जीत सकें. मोदी सरकार इस स्कीम पर दो साल से काम कर रही है.