केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसे कानून को लाने का जिक्र किया, जिससे लोग कमाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे एक ऐसा कानून लाने वाले हैं, जिससे गलत तरीके से गाड़ी पार्क (Wrongly Parked Car) करने की तस्वीर भेजने पर किसी भी व्यक्ति को सरकार की ओर से 500 रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग हर जगह सड़कों पर गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं, जिससे लोगों को चलने में दिक्कत होती है और जाम की समस्या भी बनी रहती है और यह समस्या दिल्ली में सबसे ज्यादा है। दरअसल, दिल्ली में इंडस्ट्रियल डीकार्बोनाइजेशन समिट के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि वह गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने वालों को लेकर एक कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति गलत गाड़ी खड़ी करने का दोषी पाया जाता है तो उस पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, इसमें से 500 रुपए तस्वीर भेजने वाले को दिए जाएंगे।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कानून कब तक बनाया जाएगा और सरकार कब तक इस कानून को संसद में लाने की तैयारी कर रही है। गडकरी ने कहा कि गलत पार्किंग पार्किंग करना एक बहुत बड़ा खतरा है। इससे सड़कों पर जगह-जगह जाम लग जाता है और भारत में कारों की संख्या बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है।
उन्होंने दिल्ली के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि कई लोगों के घर में हर सदस्य के पास कार होती है लेकिन वे पार्किंग बनवाना पसंद नहीं करते हैं और सड़क को ही पार्किंग समझ लेते हैं ऐसे लोगों पर एक्शन लेना बेहद जरूरी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )