छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह यानी कि अनुपम श्याम ओझा का देर रात निधन हो गया। अनुपम एक बेहतरीन कलाकार थे, जोकि काफी समय से अपनी किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। आखिरी समय में उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मुंबई के एक अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में उन्हे भर्ती कराया गया था, जहां रविवार (08 अगस्त को उनकी तबीयत बिगड़ गई। अनुपम श्याम के करीबी दोस्त अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि अनुपम का गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में लगभग 1.30 बजे निधन हुआ। उनके निधन से इंड्रस्टी में शोक की लहर दौड़ गई।
जब सीएम योगी ने की थी आर्थिक मदद
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने पिछले साल 2020 में जानकारी दी थी कि पैसे के अभाव के कारण उनके भाई का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है, उस वक्त उनकी किडनी में काफी समस्या थी। उन्होंने कहा था कि अनुपम ने जो भी कमाया सब उनके इलाज में खर्च हो गया। इस वक्त अनुपम को वास्तव में पैसे की जरूरत है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि, उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत की बात को उनकी इंडस्ट्री में फैलाएं ताकि कोई आगे आकर हमारी मदद कर सके। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर बॉलीवुड और टीवी कलाकार अनुपम श्याम (actor anupam shyam) को इलाज के लिए 20 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया और ये भी कहा था कि आगे भी जरूरत पढ़ने पर वो और मदद ले सकते हैं।
जिसके बाद अनुपम श्याम ओझा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया था। अनुपम श्याम ओझा ने कहा था कि जिस वक्त वह वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे, उनकी मदद के लिए सीएम योगी आएं और उन्होंने इलाज के लिए 20 लाख दिए। अनुपम श्याम ओझा ने एक इमोशनल पत्र लिखते हुए कहा था वह योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहेंगे और ठीक होने पर व्यक्तिगत रूप से उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। अनुपम श्याम ने यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को बधाई भी दी थी
CM योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर के अनुपम श्याम ओझा निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’
आखिरी समय में भी कर रहे थे काम
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। वह लखनऊ की भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक ऑर्ट्स के पूर्व छात्र रहे हैं। वह ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ जैसी बॉलिवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के अलावा उन्होंने ‘रिश्ते’, ‘डोली अरमानों की’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘हम ने ले ली शपथ’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है ।
अनुपम श्याम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भले ही उनकी सेहत अच्छी नहीं थी, उन्होंने ‘प्रतिज्ञा 2’ में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाई क्योंकि लोग उनके कैरेक्टर को पंसद करते थे और वह दूसरे सीजन में अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते थे। अनुपम श्याम ने कहा था, ‘जिंदगी की जंग लड़ रहा था, वहां से आ गए हैं अब। अब प्रतिज्ञा शो के साथ मैं फिर से दर्शकों को मनोरंजन करना चाहता हूं।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )