CM योगी ने की रामलला की पूजा, साढ़े पांच लाख से ज्यादा दीयों से रोशन हुई अयोध्या, बना गिनीज रिकॉर्ड

राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2020) का आयोजन हो रहा है. रामायण के 11 प्रसंगों पर आधारित झांकिया निकलेंगी, जो साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक जाएंगी. इस भव्य दीपोत्सव में शामिल होने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी अयोध्या पहुंचे. रामलला के सामने दीपक जलाकर सीएम योगी ने दीपोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी अयोध्या पहुंचीं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की. अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के​ लिए राम की पैड़ी को रंगोली और दीयों से सजाया गया है. दीपोत्सव में 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे, दीयों की गिनती के लिए घाट पर वालंटियर भी लगाए गए हैं. 


राम जन्मभूमि परिसर में 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दीपक जले


साथ ही 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद वह अवसर भी आया जब राम जन्मभूमि परिसर में ​दीप जले. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान भी श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव कर दिया है. अयोध्या में राम मंदिर के सपने को पूरा करने के लिए हम उनके आभारी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते, तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता. वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण सफल हुआ है.”


अगले दीपोत्सव में 7.51 लाख दीयों से रौशन होगी अयोध्या: CM योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हैं. उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है, बल्कि उसका विस्तार भी किया है. इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं, अगले वर्ष ये संख्‍या 7.51 लाख पहुंचने वाली है.”


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब देश का नेतृत्व यशस्वी हाथों में होता है तो उस देश को दुनिया की ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता है, इसलिए भारत दुनिया के सामने अपनी ताकत का अहसास कराने में सफल है. जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है. इससे पहले श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क पहुंचे. रामकथा पार्क के मंच पर श्री राम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्याभिषेक किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट जनों ने प्रभु राम, मां सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी.


Also Read: PHOTOS: योगी को गिफ्ट देने पहुंचे थे माटी कला के कलाकार, सीएम ने सारा खरीद बना दिया मुनाफे का व्यापार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )