उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. बीते गुरुवार को चुनावी मतगणना में व्यस्त नगर निगम के अफसरों की लापरवाही दोपहिया चालकों पर भारी पड़ती रही. बता दें सफाई कर्मचारियों ने नाले से सिल्ट निकालकर सड़क पर छोड़ दी. जिसमें फिसलकर दोपहिया वाहन चालक लगातार गिरते रहे. जिसमें कई गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
सफाई कर्मचारियों ने शहर के गोमतीनगर के विभूतिखंड में सिनेपोलिस माॅल के पास स्थित नाले से सिल्ट निकालकर सड़क पर छोड़ दी. नाले में बह रहा वेस्ट ऑयल भी बड़ी तादात में उसके साथ निकल आया. पूरे दिन चुनावी नतीजों में व्यस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया. सड़क के आधे हिस्से में सिल्ट तो बाकी में उससे रिसकर वेस्ट ऑयल बह रहा था.
Also Read: लव जेहाद: पहले प्यार, फिर बलात्कार और अब धर्म न बदलने पर दे रहा जान से मारने की धमकी
मार्ग पर ऑयल के चलते दर्जन भर से अधिक दोपहिया चालक चोटिल हुए हैं. लोगों ने नगर निगम में फोन किया तो पता चला कि कर्मचारी-अधिकारी मतगणना ड्यूटी में व्यस्त हैं. पार्षद को समस्या बताई लेकिन वह भी व्यस्त थे. जिसके बाद लोगों ने रस्सी बांधकर रास्ता ब्लॉक किया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )