CM योगी ने आतंकी हमले में शहीद अनिल तोमर को दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को 50 लाख की मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में मेरठ जनपद के रहने वाले जवान (हवलदार) अनिल कुमार तोमर (Anil Kumar Tomar) बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शहीद जवान अनिल तोमर की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने शहीद अनिल तोमर के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।


यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिले की एक सड़क शहीद अनिल तोमर के नाम पर होगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की तरफ से शहीद जवान के परिवार की हर संभव मदद की जाए।


Also Read: UP: 50 लाख नहीं 1 करोड़ कहिए, रोजगार के तय लक्ष्य से आगे बढ़ी योगी सरकार


भारतीय सेना की 23 राजपूत यूनिट के हवलदार अनिल कुमार तोमर आजकल 44वीं आरआर राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में घातक प्लाटून में तैनात थे। परिजनों के मुताबिक 25 दिसंबर की रात को वे अपनी प्लाटून के साथ विशेष ऑपरेशन पर थे। आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर दी।


मुठभेड़ में अनिल तोमर को कई गोलियां लगने के बाद श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को अनिल तोमर के साथी ने परिजनों को फोन कर बताया कि ऑपरेशन हो गया है, गोली निकाल दी गई है। इसके बाद सोमवार दोपहर को आर्मी के अफसरों ने फोन कर जानकारी दी कि अनिल तोमर शहीद हो गए हैं।


Also Read: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का शिक्षा कौशल बढ़ाएगी योगी सरकार, दी जाएगी ग्रेडेड रीडिंग बुक्स, चलेंगी रेमेडियल क्लासेज


अनिल का पार्थिव शरीर श्रीनगर से गांव में लाया जा रहा है। कल शाम तक शव गांव में पहुंचने की संभावना है। जवान बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद परिजन बेसुध हैं। अनिल तोमर के भाई भी सेना में हैं। वे कश्मीर पहुंच गए हैं। परिवार में पिता भोपाल सिंह तोमर, माता कुसुम, पत्नी मीनू तोमर, 14 साल की बेटी तान्या और आठ साल का छोटा बेटा है। मंगलवार को अनिल तोमर के पार्थिव शरीर को गांव लाया जाएगा। पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )