सर्दी के सितम से गरीबों को बचाने में जुटे योगी, UP में ऑनलाइन होंगे सभी रैन बसेरे

सर्दियों की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते अब सीएम योगी ने भी लोगों को शीतलहर से बचाने के अभियान की शुरुआत कर दी। दरअसल, शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल बांटने और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं। अब इसका विवरण भी ऑनलाइन ही होगा।


सीएम ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंबल वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए। शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि किसी जिले को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी तो शासन उसे समय से रकम आवंटित कर देगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद राजस्व विभाग ने जाड़े के मौसम में राहत कार्य संचालित करने के लिए 19.25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। जरूरतमंदों को कंबल बांटने के लिए सभी जिलों को प्रति तहसील पांच-पांच लाख रुपये तथा अलाव के लिए हर तहसील को 50 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है।



रैनबसेरों की होगी जियो टैगिंग

सर्दी से बचने के लिए लोग नजदीकी रैनबसेरे को आसानी से खोज सके, इसके लिए इस साल पहली बार शीतलहर में स्थापित की जाने वाले रैनबसेरों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा। रैनबसेरों की जियो टैगिंग के साथ-साथ इनको गूगल मैप पर भी दर्ज किया जाएगा।


Also Read: सलाखों के पीछे से चीखते रहे अर्नब, मुझे मारा गया- मुझे मारा गया, पुलिस ने दबाई आवाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )