UP: अफसरों को योगी की दो टूक, समय से पूरी हों सभी परियोजनाएं, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। उन्‍होंने यहां गोरखपुर मंडल के 75 खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने जिले में नदियों के जलस्तर समेत विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि सभी परियोजनाएं तय समय पर पूरी कर ली जाएं। लेटलतीफी की वजह से किसी भी परियोजना की लागत नहीं बढ़नी चाहिए वर्ना संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सीएम ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार की दोपहर सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे। मुख्‍य मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह पूर्वांचल खेल विकास मंच और गोरखनाथ मंदिर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में सम्‍मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन पिछले पांच वर्षों की उनकी उपलब्धियों के आधार पर किया गया है। बच्चों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अफसरों को निर्देश देना शुरू किए।


उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं तय समय पर पूरी कर ली जाएं। लेटलतीफी की वजह से किसी भी परियोजना की लागत नहीं बढ़नी चाहिए वर्ना संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी काम की गुणवत्ता खराब मिली तो कार्रवाई तय है। जिले में अभी बाढ़ के हालात नहीं है मगर मुख्यमंत्री ने अपने तयी सभी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश देते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा। इसी तरह उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर भी सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया।


दूर किया जाए जलभराव

आगे सीएम का कहना था कि कई जगहों पर अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है मगर प्रशासन और सिंचाई विभाग समेत संबंधित विभाग अलर्ट पर रहे। बंधों की नियमित निगरानी की जाए और कहीं पर भी यदि कटान या रैट होल आदि दिखे तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने शहर की नियमित सफाई कराने के साथ ही जलभराव की समस्या भी दूर करने करने का निर्देश दिया।


Also Read: ‘गोहत्या’ को लेकर ‘जीरों टॉलरेंस’ की नीति पर योगी सरकार, अलीगढ़ में शातिर गोकश की 26 लाख 56 हजार की संपत्ति जब्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )