उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ पुलिस विभाग पूरी मेहनत करके लोगों की सेवा में जुटा रहता है, वहीं दूसरी तरफ चंद लोग पुलिस की वर्दी पहन कर खाकी की बदनामी करा रहे हैं। हाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमे देखा गया है कि युवकों ने पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिसिया रौब दिखाया और लोगों को परेशान किया। इसी के चलते अब सीएम योगी ने सख्त आदेश देते हुए ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश पारित किया है। ताकि पुलिस की छवि को कोई नुकसान न पहुंच पाए।
डीआईजी ने किया था खुलासा
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एटा जिले में एक फर्जी दारोगा सामने आया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश शासन को बदनाम करने की पूर्व नियोजित तरीके से चल रही बड़ी साजिश का डीआईजी अलीगढ़ ने खुलासा किया है। डीआईजी की मानें तो विवेक यादव नाम का फर्जी दरोगा अलीगढ़ में तैनात एक असली दरोगा के कहने और मार्गदर्शन में ये सब कार्य कर रहा था। ये दरोगा जरा सी बात पर राह चलते लोगों को बेल्टों से पीटता और गालियां देता था।
अलीगढ़ के एक असली दरोगा ने ही इसकी वर्दी खुर्शीद टेलर रशद गंज अलीगढ़ से सिलवाकर इसको सब सिखाया और पुलिस और शासन को बदनाम करवाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत ये कृत्य करवाया है। उस दरोगा को भी अरेस्ट किया जा रहा है और इसके पीछे के पूरे रैकेट को तलाश किया जा रहा है। वहीं बरेली जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला था।
सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
जिसके बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि यूपी पुलिस की साख खराब करने की साजिश हो रही है। एटा और बरेली जिले में अराजकतत्वों द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने और मारपीट करने के मामले सामने आए हैं। इन लोगों पर कठोरतम कार्रवाई करने की जरूरत है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )