UP: अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए देगी योगी सरकार, नदियों में शव प्रवाहित करने से रोकेंगे प्रधान

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव को योगी सरकार जुटी हुई है। सरकार की प्राथमिकता संक्रमण से लोगों के जीवन को बचाने की है। फिर भी कोई अनहोनी हो जाए तो प्रभावित परिवार की हर तरह से मदद की जा रही है। इसी के को अब लगातार नदियों में मिल रहे शवों की वजह से सीएम योगी ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत अब निराश्रित और अतिनिर्धनों को शव की अंत्येष्टि के लिए योगी सरकार 5000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।


दिए गए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, अपर प्रमुख सचिव पंचायती राज ने सभी ज़िलाधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि ग्राम प्रधान तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें। अलग-अलग ज़िलों में नदी किनारे पाए जा रहे शवों को देखते हुए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है। कोरोना से मौत पर परिजन अगर सामर्थ्य नहीं है तो शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल 5000 रुपये उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी दशा में नदियों में प्रवाहित ना किये जाये शव ये सुनिश्चित करना ज़िलाधिकारी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होगी।


सीएम ने जारी किए थे पेट्रोलिंग के आदेश

बता दें कि सरकार की तरफ से नदियों के किनारों पर पेट्रोलिंग (Govt Orders For Patrolling) बढ़ाने के भी आदेश जारी किए गए हैं। नदियों के किनारे पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी PAC की जल पुलिस और SDRF को सौंपी गई है। ये टीमें नाव से नदियों में और घाट के किनारे गश्ती करेंगी, जिससे कोई भी शव को नदियों में प्रवाहित न कर सके। अब दिन रात इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। यूपी में पिछले दिनों उन्नाव समेत की जगहों पर बड़ी संख्या में शव नदियों के किनारे मिले थे, जिसके बाद सरकार ने सख्ती बरतने के आदेश दिए।


Also Read: UP: रोडवेज संगठनों की योगी सरकार ने पूरी की मांग, कोरोना से जान गंवाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर के परिजनों को मिलेगी 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )