उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धार्मिक स्थलों पर खासा ध्यान दे रही है. इसी क्रम में योगी सरकार जल्द ही धार्मिक नगरी मथुरा के स्नान कुण्डों में गंगाजल पहुंचाने जा रही है. सरकार का मानना है कि इससे देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को स्नान के लिेए स्वच्छ गंगाजल मिलेगा, जिससे मथुरा में भक्त दर्शन के साथ ही गंगा स्नान का पुण्य भी पा सकेगे.
Also Read: अयोध्या में शुरू हुआ उद्धव ठाकरे का विरोध, पूछा- जब शिवसैनिकों से यूपी वाले पिट रहे थे तब ये कहाँ थे
दरअसल बुधवार को सचिवालय में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में ही सिंचाई मन्त्री ने इस योजना की घोषणा की. सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही मथुरा के कुंडों में गंगाजल पहुंचाने के लिए परियोजना पर काम शुरू हो जायेगा.
Also Read: पर्यावरण को लेकर योगी सरकार सख्त, प्रदूषण फैलाने वाले 319 संस्थानों को भेजा नोटिस
बता दें योगी सरकार अयोध्या और मथुरा को तीर्थ स्थान घोषित कर वहां मांस-मदिरा की बिक्री तथा सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने जा रही है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं की वर्षों से चली आ रही इस मांग पर सरकार ने विचार किया है.
Also Read: यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )