उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर कुमार के परिजनों से कल बुधवार को लखनऊ में मिलेंगे. सुबोध कुमार बुलंदशहर में हुई हिंसा में भीड़ के हमले का शिकार हो गए थे. बुलंदशहर हिंसा मामले में सीएम योगी ने मंगलवार को देर रात अफसरों को तलब किया और बेहद सख्त लहजे में कड़े निर्देश गए. उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच कर गौकशी में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
Also Read: आजमगढ़: मौलवी ने घर में घुसकर युवती से किया रेप, पंचायत ने सुनाया निकाह का फरमान
सीएम योगी ने मुख्य सचिव व डीजीपी को इस आदेश का ज़िले स्तर पर कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. योगी ने निर्देश दिए कि एक अभियान चलाकर प्रदेश का माहौल खराब करने वाले तत्वों को बेनकाब किया जाए और इस प्रकार की साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
Also Read: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 2006 से भी बड़ा धमाका करने की चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी ने बुलंदशहर की घटना में मारे गए सुमित व लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूष मणि के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































