गुजरात के स्कूलों में अब छात्रों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय रूपाणी सरकार छात्रों के उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया में नया प्रयोग करने जा रही है. नई व्यवस्था के तहत कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान छात्रों को जी सर, यस सर या ऐसे ही अन्य संबोधनों के बजाए ‘जय हिंद या जय भारत’ बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
Also Read: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना: 2020 से पहले मोदी सरकार देगी 1 करोड़ घर
सरकार ने अब स्कूल में यस सर और प्रेजेंट सर की बजाए जय हिंद और जय भारत कहने का नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार के इस नोटिफिकेशन के बाद अब तमाम स्कूलों में बच्चों को क्लास में यस सर और प्रेजेंट सर नहीं कहना होगा. सरकार का यह नोटिफिकेशन आज यानि एक जनवरी से प्रदेशभर के हर स्कूल में लागू होगा.
Also Read: पैसे नहीं है और खेती के लिए जमीन खरीदना है तो उठाये SBI की इस स्कीम का लाभ
वहीं सरकार के इस फैसले पर राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा के मुताबिक फिलहाल इस योजना पर विचार किया जा रहा है. सरकार का मानना है, ‘जय हिंद, जय भारत बोलने पर बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी. अभी जिस तरह से उपस्थिति दर्ज कराई जाती है उससे बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखने को नहीं मिलता.’
Also Read: आज से मोदी सरकार बना रही है वरुण मित्र, फ्री में कीजिये 120 घंटे ट्रेनिंग और ले जाइये नौकरी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )