उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुंभ मेला का आयोजन हुआ था. जिसमें सात समंदर पर और दूर देशों से भारी संख्या में लोग आये थे. बीते 4 मार्च को कुंभ मेला का समापन हुआ. मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-एक स्थित गंगा पंडाल में आयोजित कुंभ-2019 के समापन समारोह में शाम 4:35 बजे पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक-आध्यात्मिक समागम वाले कुंभ के समापन पर दिव्यता-भव्यता, सुरक्षा व स्वच्छता का मानक प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की जमकर पीठ थपथपाई. सीएम योगी ने कुंभ ड्यूटी में तैनात अफसरों-कर्मियों को होली से पहले बोनस के तौर पर एक माह के अतिरिक्त वेतन का तोहफा देने का ऐलान किया. साथ ही सुरक्षित कुंभ के लिए सुरक्षा बलों के जवानों को कुंभ सेवा मेडल देने की घोषणा की.
Also Read: प्रयागराज: कुंभ समापन समारोह में अफसरों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को जमकर सराहा
सीएम योगी ने कहा- ‘पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पहली बार कुंभ के जरिए भारतीय संस्कृति की गौरवगाथा विश्व के लिए अनुकरणीय बनी है. इस आतिथ्य सत्कार, सेवा और प्रबंधन को हमेशा उदाहरण के तौर पर याद रखा जाएगा’. उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले इस कुंभ की शुरू हुई तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया कि लंबे विचार विमर्श के बाद इस कुंभ के लिए तैयार किया गया ‘सर्वसिद्धि प्रद:’ का लोगो हर किसी के मानस पटल पर छाप छोड़ने में सफल रहा. कुंभ मेला में तैनात पुलिस कर्मियों की तारीफ में उन्होंने कहा- ‘चाहे आधी रात का वक्त रहा हो या भोर का, कुंभ के भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था की जानकारी के लिए जब भी फोन किया अफसर न सिर्फ जागते मिले, बल्कि भीड़ के बीच जूझते पाए गए’.
सीएम योगी ने गिनाए कुंभ के ये रिकॉर्ड
- 450 वर्ष बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया अक्षयवट और सरस्वती कूप
- 193 देशों के प्रतिनिधियों ने कुंभ में एक साथ लगाई डुबकी
- 70 देशों के ध्वज पहली बार संगम पर फहराए
- 6000 आध्यात्मिक-सांस्कृतिक संस्थाओं को कुंभ में बसाया गया
- 03 विश्व रिकॉर्ड बनाकर विश्व में सफलता का झंडा लहराया
Also Read: पुलिस भर्ती में हुई बड़ी लापरवाही, ओवर एज युवाओं को भी बना दिया सिपाही
राज्यपाल ने किया अधिकारियों को सम्मानित
कुंभ मेला में राज्यपाल राम नाईक ने सबसे पहले मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, डीजीपी ओ पी सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार, मंडलायुक्त आशीष गोयल, एडीजी एस एन सावत, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत अलग-अलग विभागों के 100 से अधिक अधिकारियों को सम्मानित किया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )