अब Flipkart, Amazon की तरह भारतीय डाक लाएगा सामान सीधे आपके घर

नई दिल्ली। भारतीय डाक का नाम सुनते ही आपके दिमाग में चिट्ठी, मनी आर्डर या सरकारी कागज़ात का ख़याल आता है. लेकिन जल्द ही आपको भारतीय डाक एक अलग अंदाज़ में दिखेगा। जी हां बढ़ती आधुनकिता के इस दौर में अब आपका भारतीय डाक आपसे कंधे से कन्धा मिलकर चलने के लिए तैयार हो गया है. भारतीय डाक जल्द ही फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी ई- कामर्स कंपनियों की तरह ऑनलाइन ख़रीदा सामान सीधे आपके घर लेकर देगी.

 

Also Read: रामपुर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में आजम खान के बेटे पर केस दर्ज

खबरों के अनुसार भारतीय डाक ने ई- कामर्स के क्षेत्र में पूरी तरह उतरने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ‘हमने डाक विभाग में एक अलग पार्सल निदेशालय बनाकर निर्णय लेने की प्रक्रिया को आसान किया है. बड़े अधिकारियों का कहना है की आज ऑनलाइन मार्केट का वर्चस्व बहुत बढ़ गया है, ऐसे में वक़्त आ गया है भारतीय डाक भी अब नए दौर के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चले.

Also Read: अब नहीं होंगे देश में एटीएम बंद, संसद में सरकार ने किया साफ

 

गौरतलब है की भारतीय डाक ने बीते कुछ सालों में कई नई चीज़े पेश किए है जिनमें ऑनलाइन बैंकिंग, इंशोरेंस पॉलिसी अदि है, अब देखना यह होगा की भारतीय डाक ई- कामर्स के क्षेत्र में क्या कुछ नया लाती है और इससे ग्राहकों को कितना फायदा पहुंचता है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )