13 रुपए की कर्जमाफी पर कमलनाथ को किसानों का जवाब, बोले- इतने की तो हम बीड़ी पी जाते हैं

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार की ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ के अंतर्गत कर्जमाफी के फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस दौरान सरकारी दफ्तरों में जो कर्जमाफी की सूची चस्पा की जा रही है, उससे किसान बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में कई ऐसे किसान सामने आए हैं जिनका सिर्फ 13 से 30 रुपये तक का ही कर्ज माफ हुआ है और उन पर लाखों रुपए का कर्ज है. गुस्साए किसानों ने कहा- ‘जितने रुपए का कर्ज माफ हो रहा है उतने की तो हम बीड़ी पी जाते हैं’. किसानों का कहना है कि सरकारी बैंकों में कर्जमाफी की सूची अंग्रेजी में लगी है जिससे हम लोगों को दिक्कतें आ रही है.


Also Read: कर्जमाफी के नाम पर मध्यप्रदेश सरकार ने किया किसानों के साथ मजाक, बस इतने रुपये हुये माफ


कर्जमाफी का वादा निकला झूठा, सरकार पूरा कर्ज माफ करे

मध्य प्रदेश में चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कुर्सी संभालते ही कर्जमाफी के फैसले पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन अब कर्जमाफी को लेकर किसानों में असमंजस की स्थिति है. प्रदेश में जब कर्जमाफी के बारे में किसानों से पूछा गया तो पासबुक लेकर बैंकों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की बात कही. किसान शिवपाल का कहना है- ‘सरकार कर्ज माफ कर रही है तो पूरा माफ होना चाहिए. 13 रुपए और 5 रुपए माफ हो रहे हैं. इतने की तो हम बीड़ी पी जाते हैं’. किसान शिवलाल ने बताया कि सरकार ने 13 रुपए का कर्ज माफ किया है जबकि उन पर 20 हजार से ज्यादा का कर्ज है.


Also Read: कथित अमेरिकी हैकर सैयद शुजा के झूठे निकले दावे, न तो ECIL में काम किया और न ही हैदराबाद के किसी कॉलेज से डिग्री ली


बैंकों में नहीं है हिंदी सॉफ्टवेयर, अंग्रेजी में लगी सूची

प्रदेश के किसानों की एक और शिकायत है कि सूची में उनका नाम और जानकारियां अंग्रेजी में है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि अंग्रेजी पढ़ना हम में से किसी के बश की बात नहीं है. इस पर बैंक अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हिन्दी में सॉफ्टवेयर नहीं है. वहीं सरकार का कहना है कि कोई चूक हुई है तो उसे ठीक किया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले के सामने आने के बाद बीजेपी ने सरकार की इस योजना को छलावा बताया है.


Also Read: शिवपाल बोले- अखिलेश-मायावती दोनों धोखेबाज हैं, एक ने पिता और दूसरे ने भाई को दिया धोखा, BJP को हम ही हराएंगे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )