नए साल के शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दे दिया है। जहां अभी तक उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभ सिर्फ एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को ही दिए जाने पर कार्य चल रहा था वहीं अब सरकार इस योजना में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मुफ्त में कनेक्शन दिए जाने की योजना तैयारी कर रही है। इस योजना के अन्तर्गत परिवार की मुखिया महिला के नाम पर ही योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग जहां मुख्यालय डाटा भेजने की तैयारी में है। वहीं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने सभी एजेंसियों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।
Also Read: बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को मिल रही धमकी, सायरा बानू ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मदद की फ़रियाद
गौरतलब है की इस योजना के तहत अबतक पूरे देश में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए जिसमें 1.61 लाख लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना सफल होने के बाद इसका दायरा बढ़ाते हुए अब इस योजना में ओबीसी वर्ग के लोगों को भी मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए जाने की योजना बनाई है जिसके तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
Also Read: अब नहीं होंगे देश में एटीएम बंद, संसद में सरकार ने किया साफ
इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की मुखिया महिला का आधार कार्ड, फोटो, बैंक की पासबुक और यूनिटों में 18 वर्ष से अधिक लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड लगाना आवश्यक होगा। जिले में करीब छह लाख राशन कार्ड धारक है जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए आपूर्ति विभाग की ओर से डाटा मुख्यालय भेजा रहा है। वहीं दूसरी ओर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार झा ने सभी एजेंसियों के लिए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
Also Read: अब Flipkart, Amazon की तरह भारतीय डाक लाएगा सामान सीधे आपके घर
डीएसओ नीरज सिंह ने बताया कि इस संबंध में जो भी शासन के निर्देश होंगे, उसका अक्षरत: पालन कराया जाएगा। सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा। नए साल में इस योजना में ओबीसी वर्ग को जोड़े जाने का कार्य चल रहा था। लेकिन अभी मंत्रालय की ओर से नए निर्देश मिले हैं। जल्द ही प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे।