पीएम मोदी ने कमजोर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर खोला मोर्चा, 8 कमेटियां बना इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. मोदी सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह सभी 8 कैबिनेट समितियों में शामिल हैं वहीं राजनाथ सिंह को 6 कमेटियों में शामिल नहीं किया गया है.


इन कमेटियों में अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं. इसमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास रहेगा.


जिन आठ कमेटियों का गठन किया गया है, वे हैं


1- अप्वाइंटमेंट के लिए बनी कैबिनेट कमेटी

2- एकोमोडेशन के लिए बनी कैबिनेट कमेटी

3- आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी

4- संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी

5- राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी

6- रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी

7- इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ की कैबिनेट कमेटी

8- इंप्लायमेंट और स्किल डेवलेपमेंट की कैबिनेट कमेटी


एकोमोडेशन के लिए बनी कैबिनेट कमेटी में गृहमंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन और रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास रहेगा. इसके अलावा इसमें राज्य मंत्रियों जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया जाएगा.


आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमन, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान हैं.


संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमन, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रह्लाद जोशी को शामिल किया गया है. इसमें भी दो राज्य मंत्रियों अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को जगह मिली है.


राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमन, रामविलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं.


रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन और एस जयशंकर शामिल हैं.


इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ की कैबिनेट कमेटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमन और पीयूष गोयल हैं.


इंप्लायमेंट और स्किल डेवलेपमेंट की कैबिनेट कमेटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडेय, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं. इसमें नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रह्लाद सिंह पटेल को भी शामिल किया गया है.


Also Read: रोजगार के मोर्चे पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देशभर में कराया जाएगा सर्वेक्षण


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )