मोदी सरकार कई तरह के मित्र कार्यक्रम चला कर जॉब व बिजनेस के मौके दे रही है. इसी कड़ी में अब सरकार ने वरुण मित्र बनाने की घोषणा की है. इसके लिए आपको सरकार तीन सप्ताह की ट्रेनिंग दे रही है, जिसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. अगर आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि इस ट्रेनिंग के क्या फायदे होंगे और कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है वरुण मित्र
सबसे पहले समझते हैं कि मोदी सरकार का वरुण मित्र कार्यक्रम क्या है? यह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ एमएनआरई और एनआईएसई द्वारा संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम कजा जाता है.
क्या है इसका मकसद
इस कार्यक्रम का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है. इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी.
कैसे दी जाएगी ट्रेनिंग
ट्रेनिंग के मोड अलग- अलग होंगे, जैसे कि – क्लास रूम लैक्चर, प्रेक्टिकल हैंडस-ऑन, फील्ड विजिट, इंडस्ट्रियल विजिट, लैब एक्सपेरिटमेंट, प्रोजेक्ट प्रोफाइल-बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप । ट्रेनिंग आपको फ्री में दी जाएगी, लेकिन अगर आप वहां रहना चाहते हैं तो आपको 600 रुपए प्रतिदिन देने होंगे.
कब से कब होगी ट्रेनिंग
यह ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगी. इसमें आपको 120 घंटे क्लास दी जाएगी. अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 28 दिसंबर तक अप्लाई करना होगा.
ये लोग ले सकते हैं ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी, ईपीसी कॉन्ट्रेक्टर हैं तो आपके लिए यह ट्रेनिंग फायदेमंद हो सकती है.
कैसे करें अप्लाई
ट्रेनिंग के लिए आपको 28 दिसंबर तक varunmitra.nise@gmail.com या startups.nise@gmail.com पर मेल करना होगा. फॉर्म पर इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
Revised Solar Water Pumping System
Also Read: पैसे नहीं है और खेती के लिए जमीन खरीदना है तो उठाये SBI की इस स्कीम का लाभ
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )