उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर को लेकर घिरती जा रही है. विपक्षी लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं. इसी बीच अब खुद योगी के ही मंत्री अब पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं.
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री तथा सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश पुलिस के साथ-साथ सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. राजभर ने कहा कि पुलिस ने पर एनकाउंटर के नाम पर पैसा लेकर हत्या की है. उन्होंने सराकर के लिए कहा कि वो हर मोर्चे पर पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. राजभर ने यह आरोप एक ट्वीट करके लगाया है.
और न ही जनता को सुरक्षा का एहसास नही करा पाए हैं। कानून-व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल है योगी सरकार। विवेक तिवारी की हत्या,मुकेश राजभर,जितेंद्र यादव,नौसाद की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई हो। पुलिस लीपापोती करने में लगी है।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) October 1, 2018
ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ में एक सिपाही द्वारा एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले का अपने ट्वीट में जिक्र करते हुए लिखा है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था मजाक बनकर रह गयी है.
Also Read: बागपत: मुस्लिम परिवार के 20 सदस्यों ने अपनाया ‘हिन्दू धर्म’, इस्लाम को बताया ‘असहिष्णु’
राजभर ने कहा कि कानून-व्यवस्था के नाम पर योगी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. उन्होंने विवेक तिवारी मामले की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग भी की.
Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दी आरोपी सिपाही के हर झूठ की पोल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )