पुलिस रक्षक है भक्षक नहीं, सेल्फ डिफेंस के नाम पर किसी की हत्या नहीं की जा सकती: यूपी डीजीपी

राजधानी लखनऊ में कल देर रात प्राइवेट कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के नाम पर किसी की हत्या नहीं की जा सकती. यह बात डीजीपी ओपी सिंह ने गाजियाबाद में दारोगा व निरीक्षकों को व्यवहार का पाठ पढ़ाने के दौरान कही.

 

पुलिस रक्षक है भक्षक नहीं

गाजियाबाद में पुलिस संवाद के तहत डीजीपी ने कहा कि पुलिस जनता की रक्षक है, भक्षक नहीं बन सकती. यह अपराध की श्रेणी में आता है. डीजीपी ने बताया कि दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होगा.

 

Also Read: लखनऊ: मृतक विवेक तिवारी की बेटी ने कहा- ‘कुढ़-कुढ़ कर मरे मेरे पिता का हत्यारा’

 

बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में शुक्रवार देर रात मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास दो सिपाहियों ने एसयूवी में सवार ‘एप्पल’ के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी. गोली लगते ही उसका संतुलन बिगड़ा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. वहीं सिर पर गोली लगने से विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. यह देखते ही दोनों आरोपी सिपाही मौके से भाग निकले.

 

Also Read : लखनऊ गोलीकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सिर में गोली लगने से हुई विवेक की मौत

 

सूत्रों के मुताबिक, दूसरे पुलिसकर्मियों ने विवेक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हादसे के वक्त विवेक तिवारी के साथ रही सना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर फायरिंग करने वाले कांस्टेबल प्रशांत कुमार और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच के बाद अब दोनों आरोपी सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

 

Also Read: लखनऊ गोलीकांड : सीएम योगी बोले- यह एनकाउंटर नहीं, जरूरत होने पर कराएंगे सीबीआई जांच

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )