प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुरू हो गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभालते हुए भारत की रक्षा करने वालों के हित में बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने अपने पहले फैसले में शहीद जवानों और पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा दिया है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बड़े बदलाव को मंजूरी
नई सरकार के फैसले में पीएम स्कॉलरशिप स्कीम (राष्ट्रीय सुरक्षा फंड के अंतर्गत) में बदलाव कर शहीद पुलिसकर्मियों (आतंकी या नक्सल हमलें में शहीद हुए) के बच्चों की स्कॉरशिप को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए शहीदों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को बढ़ाया दिया गया। अब आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा। एक साल में राज्य पुलिसकर्मियों के 500 बच्चों को स्कॉलरशिप का कोटा रहेगा।
Also Read: अमित शाह को मिला गृह मंत्रालय, जानिए किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी मिली
छात्रवृत्ति योजना के तहत अब छात्रों को 2000 की जगह 2500 रु. प्रतिमाह और छात्राओं को 2250 की जगह 3000 रु. प्रतिमाह दिए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )