यूपी: सपा का बोर्ड खुलेआम उड़ा रहा आचार संहिता की धज्जियां, बेपरवाह प्रशासन

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के पालन को भले ही प्रशासन चौकन्ना होकर कर रहा है. लेकिन, ग्राम पंचायत हमीरखेड़ा में लगा समाजवादी पार्टी शासन की योजना का गुणगान करने वाला बोर्ड 2 चुुनाव से लगातार आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है. इस पर प्रशासन की नजर अभी तक नहीं पहुंची है. फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के हमीरखेड़ा गांव में वर्ष 2016-17 में सीसी रोड व नाली निर्माण कराया गया था. जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत हुए इस विकास कार्य के बाद गांव स्थित इंटर कॉलेज के गेट के सामने बोर्ड लगाया गया.


Also Read: RJD विधायक हाजी सुभान ने भरी सभा में आतंकी मसूद अजहर को कहा ‘साहब’, तेजस्वी भी थे मौजूद


सपा सरकार की योजना का लगा है बोर्ड

इस बोर्ड पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो, योजना का नाम व 35 लाख रुपये लागत भी अंकित है. इसमें कार्यदायी संस्था राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद व नोडल अधिकारी उपनिदेशक निर्माण का नाम व मोबाइल नंबर भी लिखा है. इसके बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन भी हो चुका.


गांव में लगा बोरà¥à¤¡

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान भी प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इस बोर्ड पर नहीं पड़ी और अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. भले ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर राजनीतिक बोर्ड व बैनर हटवाए गए हों, लेकिन प्रशासन की नजर से अभी भी यह बोर्ड बहुत दूर है.


Also Read: जयंत चौधरी बोले- किसानों की बात करता हूं, मैंने जाटों का ठेका नहीं लिया है…


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )