आसमान छूती हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान लोगों के पास खुद का पेट्रोल पंप होगा. जी हां, सरकार द्वारा दिए गए इस सुनहरे मौके के जरिये आप अपना खुद का पेट्रोल पंप शुरू कर सकते है. दरअसल, अब सरकार पेट्रोल पंप शुरू करने का मौका दे रही है. सरकार की होल्डिंग वाली सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) पूरे देश भर में पेट्रोल पंप की डीलरशिप बांटने जा रही है. इसके लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऑयल कंपनी देश भर में अपने 27 हज़ार नए रिटेल आउटलेट खोलेगी. ऐसे में आपके पास सरकारी कंपनी के साथ जुड़कर अपना कारोबार शुरू करने का सुनहरा मौका है.
Also Read: नए साल में पड़ेगी मंहगाई की मार, टीवी देखना हो जाएगा मंहगा
यहां पढ़े नियम और शर्तें
जैसा की सभी जानते है कि पेट्रोल पंप के कारोबार में मोटा मुनाफा होता है. लेकिन इस प्रक्रिया को शुरू करना बहुत ही जटिलता का काम है. आपको बता दें की भारत की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी के साथ कारोबार शुरू करके आप भी पेट्रोल पंप के मालिक बन सकते हैं. इंडियन ऑयल कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. कंपनी ने इसके लिए www.petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट पर डीलरशिप लेने से संबंधित सभी नियम और शर्तों की जानकारी दी गई है.
Also Read: आधार वेरिफिकेशन हुआ अब और भी आसान, निजी कंपनियों को होंगे ये लाभ
बिना पैसों के कर सकते है डीलरशिप का आवेदन, इंटरव्यू के बाद होगी चयन प्रक्रिया
पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए कंपनी ने कुछ नियम और शर्तें रखी हैं. इस बार नियम और शर्तों में काफी ढील दी गई है. जिससे कि डीलरशिप की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. अगर आपके पास पैसे और जमीन कुछ भी नहीं है तो भी आप आवेदन कर सकते है. हालांकि, आपको डीलरशिप मिलने के बाद कंपनी को जमीन दिखानी होगी. आवेदन करते वक्त आपको अपने फंड की डिटेल्स या प्रूफ भी देने की जरूरत नहीं होगी. आपके आवेदन के बाद कंपनी आपकी लोकेशन को देखेगी. फिर कॉन्ट्रैक्ट के लिए आपको बुलाएगी. पहला राउंड में चयन होने पर दूसरा कंपनी के साथ इंटरव्यू होता है. इसके बाद ही पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस मिलता है.
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण बातें
- पेट्रोल पंप मालिक बनने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- कम से कम 10वीं तक की एजुकेशन पूरी होनी चाहिए.
- सेलेक्शन होने पर आपको अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे.
- आवेदनकर्ता के अकाउंट में 25 लाख रुपए होने जरूरी नहीं है.
- जमीन नहीं है तब भी डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Also Read: अमेज़ॉन क्विज कॉन्टेस्ट इन सवालों के जवाब और जीतिए 1000 रुपये, देखें पूरी डिटेल Video
उत्तर प्रदेश में खोले जाएंगे सबसे ज्यादा पेट्रोल पंप
उत्तर प्रदेश में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन अपने सबसे ज्यादा पेट्रोल पंप खोलेगी. हाल ही में कंपनी ने सभी राज्यों को मिलाकर 55,649 रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन निकाले थे. अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 27,000 पेट्रोल पंप डीलरशिप दे रही है. इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम 12,865 डीलरशिप और भारत पेट्रोलियम 15,802 डीलरशिप दे रही हैं.
Also Read: FREE: बस करने होंगे ये काम, फिर नहीं देना होगा पेट्रोल का दाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )